PM Modi to launch National nutrition mission today(8march2018 - international women's day) at junjhunu, Rajasthan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च को राजस्थान के झुंझुनू में राष्ट्रीय पोषण मिशन (एनएनएम) की शुरुआत करेंगे.
कैबिनेट ने पिछले वर्ष दिसम्बर में एनएनएम के लिए 2020 तक 9046.17 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी थी और सरकार का उद्देश्य इस मिशन का लाभ दस करोड़ लोगों तक पहुंचाना है.                                                                 इस मिशन का लक्ष्य कुपोषण और कम वजन के बच्चों की जन्मदर को प्रति वर्ष दो फीसदी तक कम करना है.
इसका उद्देश्य बच्चों, महिलाओं और युवतियों में एनीमिया की कमी को 2020 तक प्रति वर्ष तीन फीसदी कम करना है. साथ ही वर्तमान में स्टंटिंग को 38.4 फीसदी से 2022 तक 25 फीसदी तक लाना है.
केंद्र का कुल योगदान 2849.54 करोड़ रुपए होगा 
कुल बजट आवंटन में से 50 फीसदी इंटरनेशनल बैंक ऑफ रिकन्स्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट (आईबीआरडी) या अन्य बैंक योगदान करेंगे. शेष राशि राज्यों और केंद्र के बीच 60 और 40 के अनुपात में साझा की जाएगी.
केंद्र का कुल योगदान 2849.54 करोड़ रुपए होगा और राज्य सरकारें करीब 1700 करोड़ रुपए का योगदान करेंगी. प्रधानमंत्री बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का पूरे भारत में विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे. देश में वर्तमान में 161 जिलों से बढ़ाकर इसे 640 जिलों तक ले जाया जाएगा.

Comments